थाना बेला में पाँच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज। 
औरैया // सहार क्षेत्र के ग्राम बंसई सहार महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पाँच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर में चोट की पुष्टि हुई है जिला कन्नौज के थाना ठठिया अंतर्गत सत्तार गाँव के निवासी सुरेन्द्र ने बताया कि बहन रजनी (27) की शादी 2014 में सूर्य प्रताप सिंह से की थी उसके दो बच्चे अंश (5) और अंशिक (2) हैं थाना बेला में सूर्य प्रताप, ससुर नरेंद्र सिंह, सास, नंद और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है सास और ससुर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, अन्य लोग फरार हैं। 

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने