चित्रकूट मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन सांसद आरके सिंह पटेल ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव, मेला प्रभारी डॉ इम्तियाज अहमद, डीपीओ मनोज कुमार, डीपीएम आरके करवरिया, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समन्वयक रूपनारायण यादव आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित,, माल्यार्पण व फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत जनपद के 28 केंद्रों पर मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का मकसद है कि लोग ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ ले। प्रत्येक रविवार को यह मेला आयोजित किया जाएगा। गांव में दूरदराज के क्षेत्रों में कई बार लोगों को लगता है कि चिकित्सा सुविधा कम मिल पा रही है। मेले के माध्यम से जन-
फीता काटते सांसद |
जन तक यह बात पहुंचेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार को निर्देश दिए कि सुपरवाइजर तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाकर अति कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं को अधिक से अधिक इस जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का लाभ दें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि सभी जगह दवाओं आदि की उपलब्धता बनी रहे। चिकित्सक व स्टाफ समय से उपस्थित रहकर लोगों को लाभान्वित कराएं। मेले का निरीक्षण कर अवगत भी कराएं। जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन, चिकित्सकों की व्यवस्था,
निरीक्षण करते डीएम। |
कोविड हेल्प डेस्क, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व आयुर्वेद विभाग के लगाए गए स्टाल आदि का निरीक्षण कर दवाओं आदि की उपलब्धता की जानकारी की। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके चैरिहा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामलखन गर्ग, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एनके कुरेचिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र गौरव, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर बच्चू लाल गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक ज्ञान चंद शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know