सादुल्लाह नगर/ बलरामपुर
प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार डाक्टर एम लाल के दिशा निर्देश में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायखास ग्रामीणों को संतोषजनक प्राथमिक चिकित्सा सेवा व सफल प्रसव की सुविधा प्रदान कर स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी साबित हो रहा है 
विकास खंड रेहरा बाजार के सरायखास स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायखास  ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में मिसाल बनता जा रहा है वर्तमान में प्रतिदिन  ओ.पी.डी.में लगभग 150-200 नए / पुराने मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायखास आते हैं अस्पताल में उपलब्ध सेवाएं लेकर संतुष्ट होकर वापस जाते हैं 
तीन वर्ष पूर्व नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायखास में किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं थी फार्मासिस्ट के सहारे चल रहे अस्पताल में प्रतिदिन भूले बटके दस पंद्रह मरीज आते थे 
 वर्ष 2017दिसंबर माह में सरायखास स्वा.केंद्र में संविदा पर नियुक्त चिकित्साधिकारी डा.मुकेश सिंह की तैनाती हुई 
तैनाती पाते ही डा.मुकेश ने कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए सेवा भाव  से ग्रामीणों को चिकित्सीय सेवा देना शुरू किया धीरे धीरे क्षेत्र में डा.मुकेश के सेवा की चर्चा क्षेत्र में होने लगी क्षेत्रवासी स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आने लगे वर्तमान में 150-200 मरीजों का अकेले स्वास्थ्य परीक्षण करके समुचित सुझाव व दवाएं 
क्षेत्रवासी अखंड प्रताप सिंह,अतुल कुमार उपाध्याय,इकबाल मलिक,मैनुददीन चौधरी,वसीउल्लाह,विजय राम यादव,राम नरेश आदि ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व तक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायखास चिकित्सा सेवा के नाम पर हाथी दाँत साबित हो रहा था वर्षों के इंतजार के बाद डा.मुकेश सिंह की तैनाती होने व डाक्टर एम लाल को प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार बनाए जाने से से अस्पताल को संजीवनी मिली डाक्टर एम लाल के सरायखास पीएचसी को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश व हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने व मुकेश सिंह के मेहनत व लगन से क्षेत्रवासीयों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिलने लगी ग्रामीणों ने बताया कि डा.मुकेश की मरीजों के साथ भाषा शैली व उनके व्यवहार से ही मरीज सहज महसूस करने लगता है गरीब ग्रामीण मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध दवाओं से ही इलाज करने को डा.मुकेश प्राथमिकता देते है बाहर की दवाएं नहीं लिखते जिससे ग्रामीण मरीजों को मुफ्त इलाज का लाभ मिल पा रहा है डाक्टर मुकेश सिंह व अस्पताल में तैनात अन्य स्वास्थ्य कर्मीयों के मेहनत व लगन को देखते हुए प्रभारी  चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार डाक्टर एम लाल ने अस्पताल में भौतिक सुविधाएं बढ़ाने व जर्जर भवन के कायाकल्प की सिफारिश की परिणाम स्वरुप अस्पताल का कायाकल्प हुआ व प्रसव केंद्र की शुरुआत की 
प्रसव के लिए भी स्टाफ नर्स व एएनएम की तैनाती की है बंद पड़े प्रसव का सफल संचालन हुआ, घास पूस व झाड़ीयों से पटे पड़े अस्पताल परिसर की सफाई कराई ,निष्प्रयोज्य पड़ी ओवर हेड पानी टंकी की सफाई कर प्रयोग में लाया गया, पेयजल के लिए 500लीटर का आर ओ सिस्टम लगाया गया है 
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग सत्तर हजार की आबादी नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायखास  की चिकित्सा सेवा पर निर्भर है ग्रामीणों ने उक्त अस्पताल में एंटी रैबीज व एंटी स्नैक इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की माँग की है प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार डाक्टर एम लाल ने बताया कि जल्द ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायखास के लिए एम्बुलेंस एलाट कराया जाएगा। 

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने