*ब्रेकिंग न्यूज़*:

*दिनाँक: 31.12.2020*

**ब्रेकिंग न्यूज़*:

*दिनाँक: 31.12.2020*

*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए जनपद के आला अधिकारियों के साथ की अहम बैठक, जीडीए उपाध्यक्ष के साथ तैयार किया लोनी के चहुमुंखी विकास का ब्लू प्रिंट*

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वंगीण विकास को लेकर जनपद के आला अधिकारियों डीएम, एसएसपी, जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा और सचिव संतोष राय, विद्युत विभाग, आवास विकास परिषद के साथ गाजियाबाद में अहम बैठक की। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के संपूर्ण जल निकासी, जीडीए स्वीकृत कॉलोनी में सड़कों की खराब स्थिति, अतिक्रमण, डार्क जोन, यू-टर्न, कानून व्यवस्था जर्जर बिजली के तार आदि से संबंधित विषयों के अलावा क्षेत्र के लिए जीडीए से अतिरिक्त बजट की भी मांग की। जीडीए वीसी कंचन वर्मा व अन्य विभागों ने विधायक द्वारा दिये गए सभी प्रस्तावों को स्वीकृत देते हुए लोनी के विकास में हरसंभव मदद करने की बात कहीं।

*सीएंडडीएस को जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने दिए सम्पूर्ण जलनिकासी के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश, सर्वे के लिए जारी किए 20 लाख₹*:

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आलाधिकारियों के साथ बैठक के बाद जीडीए वीसी के साथ अलग से बैठक में सबसे पहले लोनी में जल निकासी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने प्रस्ताव सौंपते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के रामेश्वर पार्क, डीएलएफ, राम पार्क, खन्ना नगर, एसएलएफ वेद विहार, इंदिरापुरी आदि लोनी के नगर पालिका क्षेत्र में जल निकासी व सीवरेज सिस्टम नहीं होने के कारण जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है और लोग क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर है। विधायक द्वारा उठाये गए जल निकासी के मुद्दे पर जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने गाजियाबाद जल निगम के सीएंडडीएस विभाग को सभी क्षेत्रों का तत्काल सर्वे शुरू कर डीपीआर बनाने के निर्देश दिए जिससे लोनी में जलनिकासी और जलभराव की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकें। सर्वे के लिए जीडीए द्वारा 20 लाख की धनराशि भी सीएंडडीएस को हस्तांतरित की गई। लोनी की संपूर्ण जलनिकासी में लगभग 1000 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होने का अनुमान है।

*लोनी में जीडीए की कॉलोनियों के बहुरेंगे दिन, सड़क, पार्क और अंधेरा होगा दूर,अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई*:

बैठक के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीएलएफ के एमएम रोड़, इंदिरापुरी के मुख्य मार्गों और एसएलएफ वेद विहार आदि क्षेत्रों के मुख्य एवं संपर्क मार्ग की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि इन सड़कों के कारण एक तरफ लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टूटी सड़कों के कारण प्रदूषण का स्तर भी क्षेत्र में बढ़ रहा है। बैठक में जीडीए द्वारा पार्कों को विकसित किये जाने और भारत सिटी समेत जीडीए द्वारा स्वीकृत आवासीय कॉलोनियों में स्ट्रीट एवं हाई मास्क लाइट लगाने सम्बंधित प्रस्ताव भी विधायक ने सौंपा। ऑक्सि होम्स रेजिडेंशियल सोसायटी और दिल्ली-99 सोसाइटी के सामने यू-टर्न, जेब्रा क्रासिंग और एओए चुनाव को भी जल्द करवाने की मांग के अतिरिक्त विधायक ने कहा कि जीडीए कॉलोनियों में विभाग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया जा रहा है जो जीडीए द्वारा लोगों को मूलभूत सुविधाओं युक्त नियोजित शहर प्रदान करने की अवधारणा के विपरीत है। इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रस्तावों का सर्वे कराकर शुरू किए जाने के अतिरिक्त अवैध-निर्माण और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाए।

*विधायक नंदकिशोर ने लोनी के चहुमुंखी विकास हेतु मांगा अतिरिक्त बजट, जीडीए वीसी ने किया आश्वस्त, कहा अन्य विधानसभा की तर्ज पर सुनिश्चित होगा विकास*:

लोनी के विकास को लेकर हुई अहम बैठक में विभिन्न प्रस्तावों के अतिरिक्त *विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र के विकास के लिए अतिरिक्त बजट की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली से सीमाएं लगने के बाबजूद लोनी को हमेशा विकास से कोसों दूर रखा गया। पूर्व की सरकारों द्वारा लोनी के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। 2017 के बाद से लोनी में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से सूरत बदली है कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है लेकिन अभी भी लोनी में विकास की जरूरत जनपद के अन्य विधानसभा के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इसलिए लोनी  को राजनगर व कविनगर कॉलोनियों की भांति ही सर्वांगीण एवं चहुमुंखी विकास हेतु अतिरिक्त बजट की जरूरत है।* विधायक के अतिरिक्त बजट के मांग पर कंचन वर्मा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि लोनी को जनपद के अन्य विधानसभा के मुकाबले किसी भी मामलें में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। लोनी के सर्वांगीण विकास हेतु दिए गए माननीय विधायक जी के प्रस्तावों पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बजट भी जारी किया जाएगा।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वंगीण विकास को लेकर जनपद के आला अधिकारियों डीएम, एसएसपी, जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा और सचिव संतोष राय, विद्युत विभाग, आवास विकास परिषद के साथ गाजियाबाद में अहम बैठक की। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के संपूर्ण जल निकासी, जीडीए स्वीकृत कॉलोनी में सड़कों की खराब स्थिति, अतिक्रमण, डार्क जोन, यू-टर्न, कानून व्यवस्था जर्जर बिजली के तार आदि से संबंधित विषयों के अलावा क्षेत्र के लिए जीडीए से अतिरिक्त बजट की भी मांग की। जीडीए वीसी कंचन वर्मा व अन्य विभागों ने विधायक द्वारा दिये गए सभी प्रस्तावों को स्वीकृत देते हुए लोनी के विकास में हरसंभव मदद करने की बात कहीं।

*सीएंडडीएस को जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने दिए सम्पूर्ण जलनिकासी के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश, सर्वे के लिए जारी किए 20 लाख₹*:

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आलाधिकारियों के साथ बैठक के बाद जीडीए वीसी के साथ अलग से बैठक में सबसे पहले लोनी में जल निकासी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने प्रस्ताव सौंपते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के रामेश्वर पार्क, डीएलएफ, राम पार्क, खन्ना नगर, एसएलएफ वेद विहार, इंदिरापुरी आदि लोनी के नगर पालिका क्षेत्र में जल निकासी व सीवरेज सिस्टम नहीं होने के कारण जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है और लोग क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर है। विधायक द्वारा उठाये गए जल निकासी के मुद्दे पर जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने गाजियाबाद जल निगम के सीएंडडीएस विभाग को सभी क्षेत्रों का तत्काल सर्वे शुरू कर डीपीआर बनाने के निर्देश दिए जिससे लोनी में जलनिकासी और जलभराव की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकें। सर्वे के लिए जीडीए द्वारा 20 लाख की धनराशि भी सीएंडडीएस को हस्तांतरित की गई। लोनी की संपूर्ण जलनिकासी में लगभग 1000 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होने का अनुमान है।

*लोनी में जीडीए की कॉलोनियों के बहुरेंगे दिन, सड़क, पार्क और अंधेरा होगा दूर,अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई*:

बैठक के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीएलएफ के एमएम रोड़, इंदिरापुरी के मुख्य मार्गों और एसएलएफ वेद विहार आदि क्षेत्रों के मुख्य एवं संपर्क मार्ग की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि इन सड़कों के कारण एक तरफ लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ टूटी सड़कों के कारण प्रदूषण का स्तर भी क्षेत्र में बढ़ रहा है। बैठक में जीडीए द्वारा पार्कों को विकसित किये जाने और भारत सिटी समेत जीडीए द्वारा स्वीकृत आवासीय कॉलोनियों में स्ट्रीट एवं हाई मास्क लाइट लगाने सम्बंधित प्रस्ताव भी विधायक ने सौंपा। ऑक्सि होम्स रेजिडेंशियल सोसायटी और दिल्ली-99 सोसाइटी के सामने यू-टर्न, जेब्रा क्रासिंग और एओए चुनाव को भी जल्द करवाने की मांग के अतिरिक्त विधायक ने कहा कि जीडीए कॉलोनियों में विभाग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया जा रहा है जो जीडीए द्वारा लोगों को मूलभूत सुविधाओं युक्त नियोजित शहर प्रदान करने की अवधारणा के विपरीत है। इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रस्तावों का सर्वे कराकर शुरू किए जाने के अतिरिक्त अवैध-निर्माण और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाए।

*विधायक नंदकिशोर ने लोनी के चहुमुंखी विकास हेतु मांगा अतिरिक्त बजट, जीडीए वीसी ने किया आश्वस्त, कहा अन्य विधानसभा की तर्ज पर सुनिश्चित होगा विकास*:

लोनी के विकास को लेकर हुई अहम बैठक में विभिन्न प्रस्तावों के अतिरिक्त *विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र के विकास के लिए अतिरिक्त बजट की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली से सीमाएं लगने के बाबजूद लोनी को हमेशा विकास से कोसों दूर रखा गया। पूर्व की सरकारों द्वारा लोनी के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। 2017 के बाद से लोनी में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से सूरत बदली है कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है लेकिन अभी भी लोनी में विकास की जरूरत जनपद के अन्य विधानसभा के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इसलिए लोनी  को राजनगर व कविनगर कॉलोनियों की भांति ही सर्वांगीण एवं चहुमुंखी विकास हेतु अतिरिक्त बजट की जरूरत है।* विधायक के अतिरिक्त बजट के मांग पर कंचन वर्मा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि लोनी को जनपद के अन्य विधानसभा के मुकाबले किसी भी मामलें में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। लोनी के सर्वांगीण विकास हेतु दिए गए माननीय विधायक जी के प्रस्तावों पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बजट भी जारी किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने