अंबेडकरनगर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को शान से तिरंगा लहराएगा। पुलिस लाइन में होने वाले मुख्य आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं। पुलिस लाइन में सोमवार को खराब मौसम के बावजूद परेड का अभ्यास किया गया। साथ ही जिन विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जानी है, वहां के छात्र-छात्राओं ने भी पुलिस लाइन पहुंचकर अभ्यास किया। कार्यक्रम की भव्यता में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए सोमवार को एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उधर, सोमवार को जिले में गणतंत्र दिवस का उल्लास चरम पर दिखा। बाजारों में तिरंगे, रिबन व कैंप की बढ़-चढ़कर खरीदारी हुई।
गणतंत्र दिवस का उल्लास सोमवार को जिले में दिखा। आज सुबह शान से तिरंगा लहराएगा। मुख्य आयोजन पुलिस लाइन में होना है, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र की देखरेख में परेड का अभ्यास किया गया। साथ ही उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया, जिनका चयन किया गया है। आरआई त्रिभुवननाथ द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को सुबह आइ बजे एसपी आलोक प्रियदर्शी एसपी कार्यालय व पुलिस लाइन में झंडारोहण करेंगे।पुलिस लाइन में सुबह नौ बजे परेड होगी, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र लेंगे। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आईं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी, जिला अस्पताल में सीएमएस, सीएमओ कार्यालय में सीएमओ, जनपद न्यायालय में जनपद न्यायाधीश, अकबरपुर तहसील में एसडीएम, वकास भवन में सीडीओ के साथ ही सभी जिलास्तरीय कार्यालयों में संबंधित विभाग के अधिकारी झंडारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस को सकुशल निपटाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि यदि किसी ने गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने