NCR News:ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज तीन सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। निवासी बिल्डर से रजिस्ट्री कराने की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि तीन साल से घर में रह रहे हैं, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। वहीं, इसके विरोध में निवासियों ने मेंटेनेंस शुल्क देना बंद कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर बिल्डर ने मनमानी की तो फिर बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह निवासियों ने बैनर के साथ बिल्डर के खिलाफ नारेेबाजी की। निवासी मृत्युंजय झा का कहना है कि रजिस्ट्री को लेकर कई बार बिल्डर से शिकायत की गई, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है। मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है। बिजली मीटर से मेंटेनेंस शुल्क लेने पर रोक है। उसका भी पालन नहीं किया जा रहा है। सोसाइटी में करीब 800 परिवार रह रहे हैं। बिल्डर ने दो टावर में रजिस्ट्री की है। बाकी लोग रजिस्ट्री होने का इंतजार कर रहे हैं। जिला प्रशासन, यूपी रेरा और ग्रेनो प्राधिकरण से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने