मथुरा डिपो ने फिर से शुरू की दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा किसान आंदोलन के चलते पिछले डेढ़ 2 महीने से यह सेवा बंद थी लेकिन किसान आंदोलन का कोई निर्णय ना होने के बाद मथुरा डिपो ने मथुरा दिल्ली सेवा शुरू कर दी है |दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के चलते बस सेवा को बंद कर दिया गया था |
लगातार चल रहे घाटे को देखते हुए दोबारा से बस सेवा को चालू किया गया है| मथुरा डिपो की संचालन बंद होने के कारण दैनिक यात्री एवं श्रद्धालु और स्थानीय निवासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था मथुरा डिपो बंद होने के कारण डग्गामार वाहनों का मनमाने तरीके से संचालन और यात्रियों से ऊंची दर पर पैसे लिए जा रहे थे | मथुरा डिपो के दोबारा दिल्ली मथुरा रोडवेज चालू होने से स्थानीय निवासियों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी |
राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know