उतरौला(बलरामपुर)
समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर एक अनूठी पहल के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया।
विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि छोटा परिवार होगा तभी खुशहाली आएगी। छोटा परिवार खुशहाल परिवार के तहत यह अभियान सराहनीय है। परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को तीन हजार रुपये और महिला नसबंदी पर दो हजार रुपये की प्रतिपूर्ति राशि सरकार दे रही है।
अधीक्षक डॉ चंद्रप्रकाश ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नव दंपती, योग्य दंपती जिनके तीन या अधिक बच्चे है, उन्हें परिवार नियोजन सेवाएं व सलाह दी गई हैं। आशा कार्यकर्ताओं की इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वह ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग करेंगी। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही इच्छुक दंपत्ती का प्री-रजिस्ट्रेशन भी करेंगी।
इस मौके पर डॉ एस सी भारती, डॉ ए एच खान, डॉ अताउल्लाह खान,आशूतोष उपाध्याय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know