मैटेरियल रिसीव फैकल्टी सेंटर बनने से शहर को मिलेगी कचरे से निजात।
औरैया // नगर पालिका परिषद के ईओ बलबीर सिंह ने बताया सदर ब्लाक क्षेत्र के गाँव सौंधेमऊ में नगर पालिका परिषद की ओर से 30 लाख रुपये से कूड़ा निस्तारण प्लान्ट बनवाया जा रहा है (एमआरफ) मैटेरियल रिसीव फैकेल्टी सेंटर बनने से पालिका को भी आर्थिक फायदा होगा यहाँ प्लास्टिक, काँच और अन्य मैटेरियल अलग कर कचरे से खाद भी बनाई जाएगी प्लांट का निर्माण अंतिम दौर में चल रहा है। इस माह निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है शहर से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए नगर पालिका प्रशासन के पास अभी तक कोई स्थायी व्यवस्था व स्थान न होने के कारण जगह जगह कूड़ा डाला जा रहा है इसके कारण गंदगी और प्रदूषण की गंभीर समस्या भी है कई जगह लोगों द्वारा कूड़ा जलाने से एनजीटी के नियमों की भी धज्जियां उड़ रही हैं इस समस्या के निस्तारण के लिए पालिका प्रशासन ने गाँव सौंधेमऊ में जमीन चिह्नित कर गत नवम्बर से एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कराया था। इसका काम अंतिम दौर में चल रहा है। केंद्र पर कूड़ा पहुंचने के बाद उससे प्लास्टिक, पॉलिथीन, काँच, लोहा आदि पदार्थों को बाहर निकाला जाएगा इसके साथ कंपोस्ट खाद भी बनाई जाएगी वर्जन एमआरएफ सेंटर के बनने से शहर से निकलने वाले कूड़े की समस्या का स्थायी तौर पर निदान हो सकेगा इससे एनजीटी के नियमों का भी पूर्णतया पालन हो सकेगा।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know