चित्रकूट विकासखण्ड कर्वी की ग्राम पंचायत खोह में  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी राजकुमारी पत्नी कल्लू से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेयजल, विद्युत, रसोई गैस, मकान, आयुष्मान कार्ड, पशुपालन, पारिवारिक पृष्ठभूमि आदि विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता करते हुए शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वर्ष 2020-21 के 5728 लाभार्थियों में से 5044 लाभार्थियों को प्रथम किस्त निर्गत की गई। जिसमें 1 लाख 20 हजार रुपए आवास का तथा 18 हजार रुपए मनरेगा से प्रत्येक लाभार्थी को दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण

वीडियो कांफ्रेंसिंग में बातचीत करते पीएम।

के लाभार्थियों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बिजली कनेक्शन, शौचालय, आंगनवाड़ी केंद्रों से बच्चों को पोषाहार, मनरेगा में कार्य, किसान सम्मान निधि, गैस कनेक्शन आदि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। ग्राम खोह में लाभार्थी के घर पर ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल मौजूद रहे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, डीसी मनरेगा दयाराम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत हाकिम सिंह, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी कर्वी राजेश कुमार नायक सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी व ग्रामीण मौजूद रहे।

शकुन्तला ने डीएम से मांगा आवास

चित्रकूट। कोतवाली कर्वी क्षेत्र के खोह गांव की शकुन्तला देवी पत्नी शिवबरन ने मंगलवार को डीएम के आने पर गुहार लगाई कि डेढ वर्ष से कच्चे मकान में किसी तरह जीवन यापन कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूची में नाम होने के बावजूद लाभ नहीं मिला। आरोप लगाया कि प्रधान आवास दिलाने में रोड़ा बन जाता है। जबकि कई बार जांच हो चुकी है। आज तक आवास के लिए दर-दर भटक रही है। पीड़िता ने डीएम से आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने