कोरोना वैक्सीन टीकाकरण हेतु बैकअप टीम की संपूर्ण ट्रेनिंग करा दिया जाए - जिलाधिकारी
11 जनवरी को पुनः किया जाएगा ड्राई रन, थर्ड पार्टी द्वारा किया जाएगा निरीक्षण- जिलाधिकारी
दिनांक 8 जनवरी 2021
कोविड-19 रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय बहादुर सिंह द्वारा कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की तैयारी की समस्त जानकारी जिलाधिकारी महोदया को दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण हेतु चिन्हित जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारियों को मानक अनुरूप ऑब्जरवेशन रूम, वेटिंग रूम, टीकाकरण रूम बनाए जाने का निर्देश दे दिया गया है ,प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर महिला व पुरुष हेतु अलग अलग स्थान, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, ओवरक्राउडिंग मैनेजमेंट आदि हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण स्थल पर लाभार्थियों में 2 गज की दूरी का पालन कराए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 वैक्सिंन टीकाकरण हेतु चयनित टीमों की आशा व एएनएम को सेफ इंजेक्शन लगाने की संपूर्ण ट्रेनिंग दिए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त ब्लॉकों के चिकित्साधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर टीमों की ट्रेनिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण हेतु नोडल अधिकारी बनाए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण हेतु बैकअप टीमों की ट्रेनिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया। जिलधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आवश्यकता होने पर रिजर्व टीम 15 मिनट के भीतर टीकाकरण स्थल पर पहुंच जाए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 वसीम टीकाकरण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंघल, बीपी सिंह, डब्ल्यूएचओ के जिला समन्वयक डॉ उपांत डोगरे, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अरुण कुमार ,समस्त ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी, कमांडेंट एसएसबी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know