अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान के तत्वावधाान में तीन दिवसीय युवा व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनीराम पाल व प्रचार प्रमुख आशुतोष गोस्वामी ने तीनों दिन अलग-अलग सत्रों में संघ वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़े संगठन, समाज राष्ट्र धर्म संस्कृति के संबंध में उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहां कि वनवासी कल्याण आश्रम के देशभर के 12 करोड़ जनजाति समाज के उनके अपने धर्म संस्कृति परंपरा तथा लोक कलाओं को संरक्षित


कार्यक्रम में मौजूद लोग।

करते हुए सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। प्रचार प्रमुख ने वनवासी समाज के अंादर तथा संपूर्ण हिंदू समाज के संगठन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें एवं अपने ही देश के कुछ हिंदु विरोधी शक्तियां समाज को तोड़ने में षडयंत्रपूर्वक लगी हैं। सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। मीडिया तथा सोशल मीडिया पर भी ऐसे तमाम हिंदू विरोधी शक्तियां अफवाह फैलाने में लगी है। इन सब अफवाहों व साजिशों से सावधान रहना है। समाज को संगठित करते हुए विरोधियों को अपने तर्कों तथ्यों के साथ प्रतिकार भी करना है। समापन सत्र में समाजसेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई ने मार्गदर्शन किया। वर्ग के आयोजक प्रांतीय रक्षा प्रमुख सत्येंद्र मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर सूरजदीन, राकेश, सुनील विश्वकर्मा, भीमसेन, रामस्वारथ आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने