मुख्यमंत्री की प्रेरणा से राज्य सम्पत्ति विभाग में कार्यरत
सभी कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी समस्त मामलों के निस्तारण
के लिए मानव सम्पदा आॅनलाइन पोर्टल अडाॅप्ट
अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री द्वारा इसका औपचारिक उद्घाटन किया गया
राज्य सम्पत्ति विभाग के समस्त कर्मचारीगण अवकाश हेतु आॅनलाइन
अथवा मोबाइल एप से आवेदन कर सकेंगे, इस पर आॅनलाइन ही
निर्णय लेते हुए विभाग द्वारा सम्बन्धित कार्मिक को मेल अथवा
एस0एम0एस0 के माध्यम से सूचित किया जाएगा
कर्मचारियों की सेवा पंजिका, ए0सी0आर0 तथा अन्य सेवा
अभिलेखों का आॅनलाइन ही रख-रखाव किया जाएगा
कार्मिकों के सेवा सम्बन्धी प्रकरणों का यथा समय निस्तारण सम्भव हो सकेगा
राज्य सम्पत्ति विभाग की सेवा नियमावली की विसंगति को दूर किया गया,
05 व्यवस्था अधिकारी तथा 01 मुख्य व्यवस्था अधिकारी को पदोन्नति प्रदान की गई
सरकारी काॅलोनियों में अध्यासित 126 पत्रकारों/वरिष्ठ पत्रकारों
को आवंटित आवास वर्ष 2021 के लिए नवीनीकृत
सरकारी काॅलोनियों में अध्यासित 10
पत्रकारों/वरिष्ठ पत्रकारों के आवास का पुनः आवंटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से राज्य सम्पत्ति विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी समस्त मामलों के निस्तारण के लिए मानव सम्पदा आॅनलाइन पोर्टल को अडाॅप्ट कर लिया गया है। अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल द्वारा आज यहां इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मानव सम्पदा पोर्टल को अंगीकृत किए जाने के बाद राज्य सम्पत्ति विभाग के समस्त कर्मचारीगण अवकाश हेतु आॅनलाइन अथवा मोबाइल एप से आवेदन कर सकेंगे। इस पर आॅनलाइन ही निर्णय लेते हुए विभाग द्वारा सम्बन्धित कार्मिक को मेल अथवा एस0एम0एस0 के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की सेवा पंजिका, ए0सी0आर0 तथा अन्य सेवा अभिलेखों का आॅनलाइन ही रख-रखाव किया जाएगा। इससे कार्मिकों के सेवा सम्बन्धी प्रकरणों का यथा समय निस्तारण सम्भव हो सकेगा।
अपर मुख्य सचिव श्री गोयल ने यह जानकारी भी दी कि राज्य सम्पत्ति विभाग की सेवा नियमावली की विसंगति को दूर कर दिया गया है। इससे कर्मचारियों की 05 वर्षों से लम्बित प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया। विभाग द्वारा 05 व्यवस्था अधिकारियों तथा 01 मुख्य व्यवस्था अधिकारी को अगले पद पर पदोन्नति प्रदान कर दी गई है। सम्बन्धित कार्मिकों द्वारा नवीन पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।
श्री गोयल ने यह जानकारी भी दी कि सरकारी काॅलोनियों में अध्यासित 126 पत्रकारों/वरिष्ठ पत्रकारों को उन्हें आवंटित आवासों का वर्ष 2021 के लिए नवीनीकरण कर दिया गया है। इसके अलावा, राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा सरकारी काॅलोनियों में अध्यासित 10 पत्रकारों/वरिष्ठ पत्रकारों के आवास का पुनः आवंटन भी किया गया है।
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, विशेष सचिव, मुख्यमंत्री तथा राज्य सम्पत्ति अधिकारी श्री शुभ्रांत कुमार शुक्ला, सूचना निदेशक श्री शिशिर, एन0आई0सी0 के वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ श्री ए0के0 रावत सहित राज्य सम्पत्ति विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know