बहराइच 08 जनवरी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी शंभू कुमार ने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खंड विकास अधिकारियों से समन्वय करते हुए आवास के लिए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को भूमि का आवंटन किया जाए। ताकि सभी जरूरतमंदों का आवास की सुविधा उपलब्ध हो सके।जिला अधिकारी ने सभी उप जिला अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पौधारोपण के लिए पूर्व के वर्षों में आवंटित की गई भूमि का शत-प्रतिशत सर्वे करा लिया जाए और ऐसी आवंटित भूमि जहां पर पौधारोपण नहीं किया गया है उसे दूसरे प्रयोजन हेतु उपयोग में लाया जाए। सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित वादों का निस्तारण मानक के अनुसार कराया जाए तथा 5 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित वादों के निस्तारण हेतु अभियान संचालित किया जाए। बैठक के दौरान स्टांप एवं चकबंदी वादों का निस्तारण, दाखिला,पेंशन, विभागीय कार्यवाही, आडिट आपत्ति, मजिस्ट्रियल जांच, सर्वहित किसान बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण इत्यादि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी जयचंद पांडे, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार, नानपारा के सूरज पटेल आईएएस, महासि के एसएन त्रिपाठी, कैसरगंज के महेश कुमार कैंथल, पयागपुर की कीर्ति प्रकाश भारती, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी शोभाराम वर्मा, तहसीलदार गढ़वा कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।


बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने