शिक्षा मंत्रालय की ओर से नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इनोवेशन चैलेंज में बीएचयू की तीन टीमों का चयन हुआ है। लीगल ऐड पोर्टल, सेनी-टाइमर एवं स्मार्ट एंड ईको यूज़र फ्रेंडली डस्टबिन क्रमशः अपने तरह के अनूठे प्रयोग हैं जिन्हें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने लोगों के रोज़मर्रा के जीवन को आसान करने के उद्देश्य से बनाया है।कोरोना काल में अर्थशास्त्र विभाग में बीए तृतीय वर्ष के छात्र मंजीत कुमार ने संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र हरिशरण द्विवेदी एवं मोहन कुमार के साथ मिलकर सेनी-टाइमर का निर्माण किया है। सेनी-टाइमर अलर्ट आधारित सैनिटाइज़र डिस्पेंसर है जो उपयोगकर्ता को निश्चित समय अंतराल में अपने हाथों को सैनेटाइज़ करने की याद दिलाता है। दैनिक कूड़े के निस्तारण और स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों से सामना करने के लिए पर्यायवरण एवं धारणीय विकास संस्थान के छात्र आयुष लेपचा ने भाभा यूनिवर्सिटी, भोपाल के छात्र अक्षांश झा के साथ मिलकर स्मार्ट एंड ईको यूज़र फ्रेंडली डस्टबिन का निर्माण किया है। यह डस्टबिन ब्लूटूथ के माध्यम से किसी भी स्मार्ट फोन से संचालित किया जा सकता है। बीएचयू के विधि संकाय के विद्यार्थियों ने संस्था के कानूनी सहायता और सेवा क्लिनिक के कार्यकारी निदेशक प्रो. शैलेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में लीगल ऐड पोर्टल के निर्माण का आइडिया प्रस्तुत किया है। इसका उद्देश्य समाज में हाशिए पर रहने वाले लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने