*धोखाधड़ी से बैैनामा कराने के दोषियों पर एफ़आईआर के आदेश*


गोंडा। डीएम मार्कंडेय शाही ने जनता दर्शन में थाना कटरा बाजार के ग्राम गंडाही निवासिनी संगीता देवी पुत्री स्व सत्य नरायन के शिकायतीपत्र का संज्ञान लेते हुए एसडीएम करनैलगंज को जांच कर कार्यवाही करने तथा पुलिस अधीक्षक को मामले में आपराधिक कृत्य पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि शिकायतकर्ता द्वारा डीएम को जनता दर्शन में शनिवार को यह शिकायती पत्र दिया गया कि उसकी मां से विपक्षियों ने धोखाधड़ी करते हुए जमीन का बैनामा करा लिया गया है। बताया कि उनकी मां गूंगी है तथा बिना किसी प्रतिफल की अदायगी किए साजिशन बैनामा कराया गया है।


जिलाधिकारी ने इस शिकायत को गंभीर मानते हुए एसडीएम करनैलगंज को मामले की जांच कर प्रश्नगत भूखंड के बैनामा निष्पादन की कार्यवाही में उप निबंधक की भूमिका के संदर्भ में भी परीक्षण करते हुए अपनी तथ्यात्मक आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करने तथा जालसाजी करने वाले दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए हैं।


गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने