*वन विभाग के लापता मुखबिर की जंगल में मिली लाश*
श्रावस्ती। वन विभाग के लिए मुखबिरी करने वाला गब्बापुर निवासी एक युवक शनिवार सुबह जंगल गया था। जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। सोमवार देर शाम जंगल से उसकी लाश बरामद हुई। मामले में सिरसिया पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम गब्बापुर निवासी नन्हें चौहान (40) पुत्र मंगल प्रसाद सोहेलवा जंगल में टहलता रहता था। वह वन विभाग के लिए मुखबिरी करता था। शनिवार सुबह करीब छह बजे उसे किसी अज्ञात ने फोन किया था। इसके बाद उसने पत्नी सन्ना देवी को बताया कि उसके पास फोन आया है।
कुछ लोगों द्वारा जंगल में पेड़ काटा जा रहा है। जिन्हें पकड़वाना है। ये कहकर वह जंगल चला गया था। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसकी तलाश के बाद भी पता न चलने पर पत्नी सन्ना देवी ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार देर शाम जंगल में नन्हें की लाश पड़ी मिली।
मामले में सन्ना देवी की तहरीर पर सिरसिया पुलिस ने गांव के ही मोतीराम पुत्र अंबिका प्रसाद, पवन उर्फ कटोरी पुत्र संतोषी, बृजेश कुमार पुत्र दुलारे व विजयी गोड़िया पुत्र बाऊर के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राम समुझ प्रभाकर बताते हैं कि मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know