*किसान कल्याण मेले में कृषक भाइयों को दी गई योजनाओं की जानकारी*
दिनांक 06 जनवरी 2021
शासन द्वारा कृषक भाइयों को आधुनिक खेती की जानकारी प्रदान कीये जाने व सरकार द्वारा कृषक बंधुओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाने है किसान कल्याण मेले का आयोजन किए जाने का निर्देश दिया गया है। आज दिनांक 6 दिसंबर को विकासखंड बलरामपुर, तुलसीपुर ,गैसड़ी, उतरौला में किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया। किसान कल्याण मेले में कृषि विभाग व अन्य संबंधित विभागों द्वारा प्रदर्शनी व स्टाल के माध्यम से किसान भाइयों को योजनाओं की जानकारी दी गई।
विकासखंड बलरामपुर में मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम द्वारा फीता काटकर किसान कल्याण मेले का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा कृषि विभाग व व अन्य विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी व स्टालों का अवलोकन किया गया ।
इस अवसर पर विधायक द्वारा उपस्थित किसान भाइयों को सरकार द्वारा कृषक भाइयों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। विधायक के द्वारा वर्तमान राज्य सरकार द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में किसान भाइयों को बताया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपस्थित किसान भाइयों को दी गई।
विकासखंड तुलसीपुर में विधायक तुलसीपुर द्वारा फीता काटकर किसान कल्याण मेले का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विधायक द्वारा कृषि विभाग व अन्य विभाग द्वारा लगाए गए कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक द्वारा उपस्थित कृषक भाइयों को वर्तमान सरकार द्वारा कृषक बंधुओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं की जानकारी के सभी भाइयों को दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विकासखंड गैसड़ी व उतरौला में किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया व उपस्थित कृषक भाइयों को योजनाओं की जानकारी दी गई।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know