गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है। दिनांक 5 जनवरी 2021 को गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय के अभ्यासी *अधिवक्ता श्री प्रमोद ए आर निमेश (9810155679) चेम्बर न0 994 सिविल कोर्ट गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश* अपने कार्य को निपटा कर घर की ओर अपनी कार से जा रहे थे कि अधिवक्ता भाई वसुंधरा महावीर चौक गाजियाबाद कार से जैसे पहुंचे लुटेरों ने कार को *हथियारों के बल पर रुकवा लिया और उनकी कार, सोने की चैन कलाई घड़ी व 42000/= रुपये नगद लूट लिए ।* यह घटना कैमरा में कैद है पीड़ित अधिवक्ता ने थाना-इन्दिरापुरम, गाजियाबाद में लिखित तहरीर दी उपरांत अभियुक्तगण कार समेत पकड़े गए लेकिन अभी तक राजनीतिक प्रभाव के कारण एफ आई आर दर्ज नहीं की गई । अभी अभी ताज़ा जानकारी मिलन के बाद पता चला है कि अभियुक्तों को सत्ताधारी राजनैतिक दबाव के चलते आज शाम 6-1-2020 लगभग 7 बजे छोड़ दिया है। और थाने से आते ही अधिवक्ता साथी को जान-माल की धमकी मिलने लगी है। साथियों यूपी पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अशोभनीय दुर्व्यवहार का कार्य करने का यह पहला प्रकरण नहीं है। कल दिनांक 8-10-2020को सभी साथी *प्रमोद ए आर निमेश* ( अधिवक्ता) की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने व जान माल सम्मान की सुरक्षा के लिए हर जिले में ज्ञापन देंगे। यदि वकील साहब के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए अभियुक्त के साथ साथ, संबंधित थाना व एसएसपी महोदय तथा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार उत्तरदायी होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know