सांसद भानुप्रताप वर्मा का कालपी भ्रमण

पूर्व पालिकाध्यक्षा के आवास में कार्यकर्ताओं से विकास कार्यो तथा शासन की योजनाओ एवं पंचायत चुनाव पर  की चर्चा

कालपी (जालौन) लम्बे समय के बाद क्षेत्रीय सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कालपी इलाके में भ्रमण कर के भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू हुये।पूर्व पालिकाध्यक्षा के आवास में उन्होंने विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की।
नगर के मुहल्ला रावग़ज स्थिति पूर्व पालिकाध्यक्षा संतोष गुप्ता के आवास मे भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता तथा सहकारी भूमि बिकास बैंक के अध्यक्ष राजन सिंह चौहान की मौजूदगी में उपस्थित लोगों के साथ चर्चा करते हुए सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने केंद्र तथा प्रदेश सरकारो की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि बिकास कार्य तेजी से चल रहे है।उन्होंने बताया कि यमुना नदी पर पाल सरेनी का निर्माणाधीन पुल, जोल्हूपुर मोड़ पर रेलवे लाइन में ओवर ब्रिज, रेलवे लाइन का दोहरीकरण तथा सड़कों के निर्माण कार्य गतिशीलता से चल रहा है।इससे यात्रा काफी सुगम हो जायेगी।उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्य भी कालपी मे तेजी से हो रहा है शिक्षा के लिए बडी उपलब्धि है।बहुप्रतीक्षित कालपी बाईपास मे फोरलेन ओवरब्रिज निर्मित होने से जाम की समस्या खत्म हो गई तथा गाड़ियां फर्राटेदार रफ्तार से चलने लगीं है।सांसद ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोग पूरी ताकत से जुट जाये।भाजपा नेता नवीन गुप्ता ने कहा कि कालपी रेलवे स्टेशन में लम्बी दूरी की ट्रेनों का ठहराव कराया जाये तथा पैसेंजर ट्रेनों का संचालन करने की म़ाग प्रस्तुत की।सांसद ने भरोसा दिया कि जनसुविधा के उचित कदम उठा कर पहल की जायेगी।वृहमा सिंह यादव, श्रीकृष्ण गौतम, रविन्द्रनाथ गुप्ता, राजकुमार राजू पतारा, हरीबाबू गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने