मतदाता जागरूकता हेतु जनपद बलरामपुर के माध्यमिक विद्यालयों के बीच जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कुल पाँच विधाओं , वाद-विवाद/भाषण, स्लोगन, चित्रकला, गीत व निबन्ध में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। माध्यमिक विद्यालयों द्वारा 18 जनवरी 2021 को प्रथम चरण में विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिताएं कराई गईं। तत्पश्चात विजयी प्रतिभागियों के कार्य का मूल्यांकन जनपद स्तर पर किया गया। जनपद स्तर की इस प्रतियोगिता का संयोजन आशीष कुमार वर्मा सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा ने किया। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए मतदाताओं के जागरुकता हेतु प्रयासों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
◆चित्रकला प्रतियोगिता परिणाम#
1st समृद्धि सिंह कक्षा 11 शारदा पब्लिक स्कूल
2nd जतिन कौशल कक्षा 10 स्कॉलर्स अकेडमी
तथा
क्रिष्टि यादव कक्षा 11 एम डी के बालिका इण्टर कॉलेज
3rd वीरभद्र त्रिपाठी कक्षा 7 सेंट ज़ेवियर सीनियर सेकंडरी स्कूल
तथा
मोहित कुमार कक्षा 11 राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा
◆निबन्ध प्रतियोगिता #
1st मनोज यादव कक्षा 12 एम पी पी इण्टर कॉलेज
2nd शिवानी त्रिपाठी कक्षा 11 भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज
3rd मनस्वी त्रिपाठी कक्षा 12 बी ए वी इंटर कॉलेज
◆स्लोगन प्रतियोगिता #
1st शिल्पा देवी कक्षा 10 राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा
2nd जानकी वर्मा कक्षा 10 कुबेरमती पांडे मेमो इंटर कॉलेज
3rd ओम प्रकाश कक्षा 12 एम पी पी इण्टर कॉलेज
तथा
सगीर अहमद कक्षा 12 स्कॉलर्स अकेडमी
◆प्रेरणात्मक गीत प्रतियोगिता#
1st हर्षिता आनन्द कक्षा 9 केंद्रीय विद्यालय
2nd शुभम कश्यप कक्षा 11 राजकीय इण्टर कॉलेज दारीचौरा
3rd मो. आयान कक्षा 8 कुबेरमती पांडे मेमो इंटर कॉलेज
◆वाद विवाद/ भाषण प्रतियोगिता#
1st रश्मि शुक्ला कक्षा बीएससी प्रथम बलरामपुर सिटी मोंटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज
2nd अरमान अली कक्षा 12 एम पी पी इण्टर कॉलेज
तथा
मोहिनी सिंह कक्षा 12 बी ए वी इंटर कॉलेज
3rd अविष्कार यादव कक्षा 11 सिटी मोंटेसरी इंटर कॉलेज
तथा
राही कनौजिया कक्षा 12 एम डी के बालिका इण्टर कॉलेज
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know