सहायक शिक्षक भर्ती की जारी उत्तर कुंजी में विवादित तीन से चार प्रश्नों पर निर्णय न होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने शनिवार को सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप था कि हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की गलती की सजा भुगत रहे हैं। शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का कहना था कि उत्तर कुंजी में विवादित प्रश्नों पर निर्णय नहीं होने से वह लगतार कोर्ट, बेसिक शिक्षा परिषद एवं सरकार का चक्कर लगा रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों का कहना था कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती अंतिम दौर में है, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दो बार भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी आठ से 10 हजार सीट खाली है। परीक्षार्थियों की मांग है कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी विवादित प्रश्नों पर निर्णय लेकर तीसरी काउंसलिंग कराकर खाली पद भरें। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव, अमित यादव, अखिलेश यादव, नवीन यादव, विवेक द्विवेदी, अनीता, कृष्णा सिंह, अरुण कुमार, रवि कुमार, मीना, राहुल मिश्र, हरीश यादव आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know