पन्ना शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ किये जाने की माँग
खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा से की मांग
देवेन्द्रनगर:- पन्ना जिले में एक मात्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय है जो कि पन्ना शहर में स्थित है जबकि पन्ना जिले मे कुल 9 शासकीय महाविद्यालय है। शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर की स्थापना वर्ष 1989 मे हुई थी। वर्तमान मे महाविद्यालय मे अध्ययन छात्र/छात्राआें की संख्या 800 से ज्यादा है। इस महाविद्यालय मे अधिकांशः छात्राये अध्ययनरत है और उसमे से लगभग 50 प्रतिशत छात्राये अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछडा वर्ग की है जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त सोचनीय है। महाविद्यालय मे स्नातकोत्तर कक्षाओ के लिए पर्याप्त कमरे उपलब्ध है। चूँकि गरीबी एवं आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण अधिकांश छात्र/छात्रायें पन्ना स्थित महाविद्यालय मे स्नातकोत्तर अध्ययन करने मे सक्षम नही है क्योकि देवेन्द्रनगर से पन्ना की दूरी 25 किलोमीटर है। गरीब छात्र प्रतिदिन बस से आने जाने का किराया वहन नहीं कर सकते है। महाविद्यालय के पत्र क्र. 113/742/आउशि./योजना/19 भोपाल दिनांक 07.02.2019 को आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन द्वारा महाविद्यालय मे 4 विषयो राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल मे स्नातकोत्तर एवं 2 विषयो मे इतिहास, दर्शन शास्त्र मे स्नातक स्तर पर पाठयक्रम प्रारंभ किये जाने का प्रस्ताव मांगा गया था। आदेश के परिपालन मे महाविद्यालय के पत्र क्र. 1072/स्था./2019 दिनांक 21.08.2019 तथा पत्र क्र. 181/स्था./2019 दिनांक 13.02.2019 द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मे स्नातकोत्तर कक्षाओ हेतु सम्पूर्ण औपचारिकता पूर्ण करते हुये वांछित जानकारी परिशिष्ठ 02 एवं 03 मे भेज दिया गया था जो कि शासन स्तर पर लंबित है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो.अमिताभ पाण्डेय व स्थानीय अभिभावकों ने खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा से शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर मे स्नातकोत्तर कक्षाए प्रारंभ कराने की मांग की है जिससे गरीब छात्र छात्राओ का भविष्य उज्जवल हो सके
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know