ग्राम प्रधान सुरेन्द्र कुमार पांडेय(65) के निजी नलकूप के पास रास्ते मे पुआल पड़ा था। पड़ोसी युवक उसी रास्ते से कार लेकर आता-जाता था। रास्ते में पुआल रखा होने के कारण 10 दिन पहले सुरेंद्र पांडेय के बेटे पवन ऊर्फ सीटू(26) से पड़ोसी युवक की कहासुनी हुई थी। उसी दौरान युवक ने गोली मारने की धमकी दी थी।ग्रामीणों के अनुसार, पड़ोसी युवक शुक्रवार की रात आठ बजे अपने घर आया और दरवाजे पर दो-तीन राउंड हवाई फायरिंग की, तब भी किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। शनिवार की सुबह चारा-पानी डालने के बाद गाय को बांध कर बगल में खेत की ओर खड़ा होकर पवन लघुशंका करने लगा।इसी दौरान पड़ोसी युवक ने पिस्टल से पीछे से दो गोली मारी तो चिल्लाते हुए पवन भाग गया। पिस्टल से निकली गोली पवन के पेट और पैर में लगी। इसके साथ ही गाय के पैर में भी एक गोली लगी। पवन का शोर सुन कर सुरेंद्र पांडेय दौड़े तो उनके जांघ में भी पड़ोसी युवक ने एक गोली मार दी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से .32 बोर पिस्टल का एक खोखा बरामद किया है। सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।
युवक ने पिता-पुत्र को मारी गोली
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know