NCR News:नोएडा । प्राधिकरण की ओर से नोएडा में बड़े निवेशकों को आकर्षित करने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार के सृजन की तैयारी की गई है। इससे हजारों करोड़ का निवेश और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसके तहत निवेशक मेगा, मेगा प्लस और सुपर मेगा श्रेणियों में आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, इस स्कीम में विशेष श्रेणी से अलग दूसरे अन्य निवेशक भी शामिल हो सकेंगे। जनवरी में ही प्राधिकरण बड़े आकार के प्लॉट की स्कीम भी निकालेगा। इसमें सभी लोग आवेदन कर सकेंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि निवेशक इनवेस्ट यूपी के माध्यम से मेगा, मेगा प्लस और सुपर मेगा श्रेणी में आवेदन करेंगे। यहां से उनका आवेदन प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त के पास जाएगा। औद्योगिक विकास आयुक्त आवेदनों की जांच कर नोएडा प्राधिकरण को भेजेंगे। इसके बाद ही आवेदकों को इस श्रेणी में पात्र माना जाएगा। इससे इतर दूसरे लोगों को नोएडा प्राधिकरण के पास आवेदन करना होगा, जो पुरानी पद्धति पर ही आधारित होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know