अंबेडकरनगर। कोरोना के प्रकोप को रोकने वाली कोरोना वैक्सीन के 13 जनवरी को जिले में पहुंचने की संभावना है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए अकबरपुर नगर के मीरानपुर स्थित संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित स्टोर में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 16 जनवरी को कुल नौ केंद्रों पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने का स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है।कोरोना महामारी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए बीते दिनों ही देश में कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली गई थी। विभिन्न प्रक्रिया से गुजारने के बाद अब वैक्सीन का टीका लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन के दिशा निर्देशानुसार बीते दिनों ही अकबरपुर नगर के मीरानपुर स्थित संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोरोना वैक्सीन स्टोर में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वैक्सीन लगाए जाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए बीते दिनों दो चरणों में जिले के 11 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन का आयोजन हुआ।इस बीच अब जिले में 13 जनवरी को कोरोना वैक्सीन पहुंचने की संभावना है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को पूरी उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीन जिले में पहुंच जाएगी। प्रथम चरण में 11 हजार 635 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए जाने वाले वैक्सीन को लेकर रूट प्लान तैयार कर लिया गया है। स्टोर पर वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद 16 जनवरी से पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर, जिला अस्पताल, सीएचसी भीटी, सीएचसी कटेहरी, सीएचसी टांडा, सीएचसी जलालपुर, मातृ शिशु विंग भियांव, एमसीएस विंग बसखारी व पीएचसी आलापुर को उपलब्ध करा दी जाएगी।
पहले दिन सभी केंद्रों पर पांच सदस्यीय टीम की ओर से 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बताया कि वैक्सीन के रखरखाव से लेकर केंद्रों तक पहुंचाने व 16 जनवरी को टीका लगाने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know