मिर्जापुर। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस ने कारोबारियों के काम को आसान बना दिया है। प्रदेशवार जारी आंकड़ों में मिर्जापुर में अपेक्षित सुधार हुआ है लेकिन नकारात्मक फीडबैक वाले यूजरों की संख्या भी कम नहीं है। विभागवार आए 1221 आवेदनों में 750 मामले विभागवार स्वीकृत किए गए।
उद्योग को आगे बढ़ाने व विभागों की ओर से क्लीयरिंग देने में काफी प्रगति सामने आई है। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की मानें तो अबतक उद्योग और उद्यमियों को आगे बढ़ाने में कुल 1221 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। जिसमें से 750 आवेदन संबंधित विभागों की ओर से स्वीकृत हो गए हैं। 41 आवेदन निरस्त, 23 अंडर क्वेरी, 67 विभागीय स्तर पर लंबित तथा 346 आवेदन खुद उद्यमी के स्तर पर लंबित हैं। उद्योग को आगे बढ़ाने में क्लीयरेंस देने में कृषि दो, पर्यावरण विभाग 49, खाद्य सुरक्षा दो, अग्निशमन तीन, एग्रीकल्चर चार, विद्युत सुरक्षा एक, सेल टैक्स में दो, स्वास्थ्य विभाग में एक व बाटमाप में एक मामला लंबित है।
उद्योग को आगे बढ़ाने व विभागों की ओर से क्लीयरिंग देने में काफी प्रगति सामने आई है। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की मानें तो अबतक उद्योग और उद्यमियों को आगे बढ़ाने में कुल 1221 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। जिसमें से 750 आवेदन संबंधित विभागों की ओर से स्वीकृत हो गए हैं। 41 आवेदन निरस्त, 23 अंडर क्वेरी, 67 विभागीय स्तर पर लंबित तथा 346 आवेदन खुद उद्यमी के स्तर पर लंबित हैं। उद्योग को आगे बढ़ाने में क्लीयरेंस देने में कृषि दो, पर्यावरण विभाग 49, खाद्य सुरक्षा दो, अग्निशमन तीन, एग्रीकल्चर चार, विद्युत सुरक्षा एक, सेल टैक्स में दो, स्वास्थ्य विभाग में एक व बाटमाप में एक मामला लंबित है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know