*दो पक्षों के बीच हुआ विवाद ,चले  लाठी डंडे  हुई मारपीट , इलाज के दौरान , एक की मौत*

  *सलेहा न्यूज :-*   पुलिस थाना सलेहा अंतर्गत चौकी कल्दा  के ग्राम बछौन  में दो पक्षों के बीच अचानक हुए  विवाद में एक ही पक्ष के दो लोग घायल हो गए।  लाठी-डंडों से मारकर  लहूलुहान किया।  जिसमें इलाज के दौरान सतना हॉस्पिटल में  राम सुजान विश्वकर्मा पिता आसाराम विश्वकर्मा  की  मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी एवं बना दहशत का माहौल और  मृतक के बीवी बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है जिसकी शादी योग्य बच्चियों के सिर से पिता का साया एवं पत्नी  के सिर   से  पति  का  साया  उठ गया  जिससे परिवार गम में डूबा हुआ है  और अपराधी मौके से फरार बताए जा रहे है मिली जानकारी के अनुसार पता चला है  फरियादी छुन्नू .पिता चंदीदीन ढीमर उम्र 55 वर्ष निवासी इटवां करहिया थाना सलेहा आकर जुवानी रिपोर्ट किया की मैं सुखदेव राजा लमकुश वालों की  खदान में पिकअप वाहन की ड्राइवरी करता हूं डीजल व अन्य सामान लाने ले जाने का काम करता हूं  जिसमें दिनांक  14 जनवरी 2021 शाम 8:00 बजे करीब लमकुश से डीजल लेकर खदान बछौन  पहुंचा मेरे साथ में सुजान विश्वकर्मा निवासी सरवारा थाना गुनौर था की विक्रम यादव निवासी मुटवा हाल नयागांव कल्दा जो अपने साथी लखन यादव निवासी हरदुआ के साथ खदान में टपरिया के पास  8 बजे रात्रि आए और विक्रम यादव हाथ में लाठी लिए आते ही मुझसे व सुजान  से पूछा  कि तुम किसके आदमी हो क्या काम करते हो तो  मैंने बताया  की सुखदेव राजा की खदान में हम दोनों काम करते हैं तो विक्रम यादव बोला कल से यहां नहीं आओगे न खदान चलेगी  व सुजान से बोला बैठ जाओ तो वहीं जमीन पर बैठ गया विक्रम ने एकदम से मुझे मां की गाली दिया मैंने मना किया तो विक्रम यादव ने मेरे पीठ पर  लाठी मारी में वहीं  गिर गया  सुजान उठा  तो उसके सिर पर लाठी मारी सिर से खून निकलने लगा फिर हम दोनो ने जोर से आवाज लगाई तो हल्ला सुनकर  पवन कुशवाहा इटोरा  अनिल विश्वकर्मा रिछोंड़ा दौड़कर आए  और हमें बचाया तो  विक्रम   यादव उसका साथी लखन यादव मां बहन की गाली देते हुए बोला कि आज बच गए हो दोबारा मिलोगे जान से मार देंगे तो मैंने दाऊ साहब को फोन से  जानकारी दे कर सुजान को पिकप वाहन से सलेहा  अस्पताल में इलाज कराकर थाना रिपोर्ट दर्ज  कराते हुए थाना प्रभारी से आग्रह किया की सर इन पर कार्यवाही कीजिए तब अपराधियों पर धारा 294 , 323 , 506 , 34 के तहत कार्यवाही की गई जिसमें आज दिनांक 16 जनवरी  मृतक सुजान विश्वकर्मा की सतना से पीएम  करा कर थाना सलेहा में शव रखकर आरोपियों के खिलाफ परिजनों के द्वारा पुलिस प्रशासन से कार्यवाही एवं  आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी गई की आरोपी विक्रम व उसका साथी लखन यादव एवं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और 307 एवं 302  की धाराएं बढ़ाई जाए जिसमें थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय द्वारा परिजनों  सहित दुखी परिवार एवं  उनके साथियों  को समझाइश देकर आश्वासन देते हुए यह कहा गया कि आरोपी एवं उनके अन्य साथियों को जल्द  से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

*हिंदी संवाद न्यूज़ पन्ना से जिला बियोरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने