महाप्रबंधक का जलसंस्थान मे औचक निरीक्षण
बसूली के दिये सख्त निर्देश
कालपी (जालौन)
पेयजल आपूर्ति की हकीकत को परखने के लिए
जलसंस्थान झाँसी डिवीज़न की महाप्रबंधक मंजूरानी ने कालपी मे जलकल इकाई का औचक निरीक्षण किया। विभागीय हालातों को देखते हुये उन्होंने ज़िम्मेदारो को राजस्व बसूली के लिये सख्त निर्देश दिये।
गुरुवार को
झाँसी से आकर महाप्रबंधक दोपहर करीब 12 बजे जलकल इकाई के कार्यालय मे पहुंची। अवर अभियंता समापति सिंह तथा वरिष्ठ लिपिक सवाहत हुसैन की मौजूदगी मे महाप्रबंधक ने राजस्व बसूली की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जलसंस्थान झाँसी द्वारा जलकल /जलमूल्य आदि के बीजक की धनराशि एक मुस्त जमा करने पर उपभोक्ताओं को सरचार्ज मे शत प्रतिशत छूट की सुविधा 31 मार्च 2021 तक प्रदान की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिये कि ओ. टी. एस योजना की जानकारी देकर बसूली मे सख़्ती बर्ती जाये। महाप्रबंधक ने जलसंस्थान परिसर का निरीक्षण करते हुये स्वच्छता बनाये रखने के लिये कर्मचारियों को निर्देश दिये। उन्होंने जलसंस्थान परिसर के नलकूपों के संचालन की हकीकत देखी तथा पेयजल आपूर्ति का रोस्टर चेक किया। इस दौरान उन्होंने ओवरहैड टैंको का निरीक्षण करके उपभोक्ताओं को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने पर बल दिया। महाप्रबंधक के आगमन की भनक सुनकर जलसंस्थान कार्यालय तथा नलकूपों मे कर्मचारी तथा ऑपरेटर मुस्तैदी से तैनात हो गये।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know