उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ एकदिवसीय जनप्रतिनिधि अधिकारी सद्भावना क्रिकेट मैच
ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के दृष्टिगत आयोजित सद्भावना मैच में आमने-सामने भिड़ी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की टीमें
मिहींपुरवा(बहराइच)- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्वस्थ समाज के निर्माण व ग्रामीण युवा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल के नेतृत्व में जन प्रतिनिधि- अधिकारी सदभावना एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन तहसील परिसर (गल्ला मंडी ) मिहींपुरवा मे रविवार को आयोजित किया गया है। भाजपा सरकार के मंसानुरूप स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए लोगों में खेलकूद की भावना विकसित करने तथा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल के नेतृत्व में मिहींपुरवा तहसील (गल्ला मंडी) परिसर में एक दिवसीय जनप्रतिनिधि अधिकारी सद्भावना मैच का आयोजन किया गया है | उक्त सद्भावना क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधि टीम के कप्तान आलोक जिंदल व अधिकारी टीम के कप्तान ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उपजिलधिकारी मिहींपुरवा रहे| टास जीत कर अधिकारी टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया! जनप्रतिनिधि टीम के तरफ से ओपनिंग श्रवण मदेशिया तथा अतुल चौधरी ने किया! पन्द्रह ओवर का मैच निर्धारित किया गया! जनप्रतिनिधि टीम ने पन्द्रह ओवर में 135 रन बनाकर आल आउट हुए!
अधिकारी टीम ने 135 रन का पीछा ग्यारह ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर मैच जीत लिया |
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know