*एसएसपी /डीआईजी के आदेशानुसार जिले में निकाला गया यातायात जागरूकता अभियान*

*अयोध्या*
            आज दिनांक 29.1.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार  क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के निर्देशन पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के दृष्टिगत टीएसआई श्री प्रमोद कुमार लहरी व उनकी टीम द्वारा यातायात कार्यालय से शहर क्षेत्र के लिए *मोबाइल पर बात जो करना भूले न गाड़ी को साइड में रुकना* के स्लोगन के साथ ई-रिक्शा को रवाना किया गया तथा शहर के विभिन्न चौराहों की तिराहों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया कि वाहन चलाते समय *मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें आप सलाम तो परिवार सलामत* के लिए लोगों को आग्रह किया । साथ ही साथ ए आर टीओ महोदय, परिवहन निगम की आर एम के साथ मिलकर टीएसआई  महोदय द्वारा परिवहन निगम की बसों के चालकों व परिचालकों को यह जागरूक किया गया कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं व तीव्र गति से वाहन कदापि न चलाएं व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें।------+अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने