औरैया जनपद की ग्राम पंचायत लोहियापुर गाँव के किसान कुलवीर सिंह ने फूलों की खेती से बदला अपना जीवन।
औरैया // सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लोहियापुर गांव के कुलवीर सिंह डेढ़ साल पहले दिल्ली में सिलाई कर परिवार चलाते थे इसी दौरान उनकी पत्नी सुखरानी गाँव में कृष्णा स्वयं सहायता समूह से जुड़ गईं। प्रशिक्षण में उन्हें फूलों की खेती की जानकारी मिली। इस पर उन्होंनेे पति को दिल्ली से बुलाया। कुलवीर के पास तीन बीघा खेती है जिसे वह बंटाई पर उठा दिया करते थे पत्नी के कहने पर उन्होंने एक बीघा में गुलाब व आधा बीघा में गेंदा की खेती की शुरुआत की कुलवीर ने बताया कि करीब 48000 हजार रुपये खर्च हुए लॉकडाउन के दौरान दो माह तक गुलाब व गेंदा की बिक्री नहीं कर सके मई से लेकर जनवरी तक करीब दो लाख 60 हजार रुपये की बिक्री कर चुके हैं इसके अलावा वह गुलाब की कलम भी तैयार कर रहे हैं करीब एक लाख देसी गुलाब की कलम तैयार कर चुके हैं समूह में जुड़े होने के कारण दिल्ली की एक नर्सरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात के अलावा भरसेन, बहादुर, शहबदिया आदि के किसान उनके संपर्क में है एक बीघा में वह गुलाब की पौध और लगाने की तैयारी कर रहे हैं मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा, ने बताया कि पारंपरिक खेती छोड़कर किसानों को व्यावसायिक खेती की ओर ध्यान देने की जरूरत है, तभी उनकी दिशा और दशा बदलेगी। 

  जे. एस. यादव 
हिन्दी संवाद न्यूज 
       औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने