बलरामपुर /आज दिनांक 6 जनवरी 2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ बिजय बहादुर सिंह ने समस्त सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को ऑनलाइन बैठक कर 10 जनवरी 2021 से प्रत्येक रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जनपद बलरामपुर के समस्त ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जाने संबंधी दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में प्रदेश में इस समय प्रचलित कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों के प्रवेश द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सहित एक पृथक कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय किया जाएगा । स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। मेला परिसर में प्रवेश से पूर्व व्यक्तियों के हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत एक समय में सीमित संख्या में  लोगों को मेले में रहने की अनुमति जाएगी । मेला परिसर में शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए 2 गज की दूरी पर  मार्किंग करवाया जाएगा, तथा इसका अनुपालन आगंतुकों से करवाया जाएगा  मेला परिसर में  मास्क ,गमछा ,दुपट्टा पहने व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा ।मेले में आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने का अभियान भी चलाया जाएगा ।आम जनमानस को सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की सटीक जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। 
मेले में आधारभूत पैथोलॉजिकल जांच में विशेष रुप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
आनन्द मिश्र
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने