*उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने किसानों के लिए लिया ये फैसला, दौड़ी खुशियों की लहर*,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए योगी सरकार कई तरह के बड़े-बड़े फैसले ले रही हैं ताकि किसानों की आर्थिक ताकत को मजबूत किया जा सके। खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 325 करोड़ रुपये के निवेश से नई फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगने जा रही हैं। इस यूनिट से किसानों को काफी लाभ प्राप्त होगा तथा उनके अनाज का उचित दाम भी मिल सकेंगे। इससे किसानों की आर्थिक वृद्धि होगी।
बता दें की इस फूड प्रोसेसिंग यूनिट में फल सब्जियां, आलू , टमाटर व आम को प्रसंस्कृत कर बाजार में उतारा जायेगा। इसके लिए किसानों से उचित कीमत पर खरीदारी भी की जाएगी। इतना ही नहीं ग्रेटर नोएडा में लुलु समूह भी 200 करोड़ के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाएगा। इस यूनिट से लगने से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे तथा किसानों की फसलों का उचित कीमत भी मिलेगा। बता दें की उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द नई फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा। फिलहाल इसकी तैयारी चल रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know