*निर्वाचन कार्यों को ससमय, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैनात किये प्रभारी अधिकारी/सहायक अधिकारी*
दिनांक 02 जनवरी, 2020

बलरामपुर। 02 जनवरी, 2020/राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के क्रम में त्रिस्तीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) बलरामपुर विर्निदिष्ट कार्यों के सम्पादनार्थं प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी की तैनाती की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि  निर्वाचन कार्यों को ससमय, सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने साथ स्टाफ की नियुक्ति कर लें और उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय(पंचायत एवं नगरीय निकाय) बलरामपुर को उपलब्ध करा दें, जिससे उनकी ड्यूटी निर्वाचन के अन्य कार्यों में न लगे। नियुक्ति किये गये स्टाफ में से किसी एक को सहायक अवश्य बनाया जाए, जो सम्बन्धित कार्यों के प्रति पूर्णतः उत्तरदायी हो।

निर्वाचन कार्यों के ससमय, सकुशल सम्पादन हेतु नियुक्ति किये गये प्रभारी अधिकारियों तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों में यातायात व्यवस्था हेतु उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर प्रभारी अधिकारी तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, बलरामपुर को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदान कार्मिक/प्रशिक्षण व्यवस्था मुख्य विकास अधिकारी, बलरामपुर प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी0सी0 मनेरगा, बलरामपुर को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतपत्र व्यवस्था हेतु जिला कृषि अधिकारी बलरामपुर को प्रभारी अधिकारी तथा अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, बलरामपुर को सहायक प्रभारी अधिकारी, लेखन सामग्री/प्रपत्र एवं मतपेटी व्यवस्था हेतु उप कृषि निदेशक, बलरामपुर को प्रभारी अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी, बलरामपुर को सहायक प्रभारी अधिकारी, प्रेक्षक व्यवस्थाा हेतु प्रभारी अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, बलरामपुर, कन्ट्रोल रूम व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा, सहायक सांख्यकीय अधिकारी, जिला बचत कार्यालय, बलरामपुर, पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का कार्य जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व भूलेख अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदाता सूची की कार्यकारी प्रतियां तैयार कराने के लिए उप जिलाधिकारी,बलरामपुर/तुलसीपुर/उतरौला को प्रभार अधिकारी व समस्त तहसीलदार जनपद बलरामपुर, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, बलरामपुर को सहायक प्रभारी अधिकारी, मीडिया प्रभारी जिला सूचना अधिकारी, बलरामपुर को प्रभारी अधिकारी व सहायक आयुक्त स्टाम्प, बलरामपुर सहायक प्रभारी अधिकारी, टेन्ट व्यवस्था/ प्रकाश/ध्वनि/पेयजल/स्ट्रांग रूम व्यवस्था हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, बलरामपुर, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड बलरामपुर को प्रभारी अधिकारी व सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, अधि0अभि0 प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, बलरामपुर द्वारा नामित सहायक अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड बलरामपुर द्वारा नामित सहायक अभियन्ता, निर्वाचन आय/व्यय हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी व लेखाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को सहायक प्रभारी अधिकारी, चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभारी अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी, रुट चार्ट व्यवस्था हेतु समस्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व समस्त सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी, वीडियाग्राफी/सी0सी0टी0वी0 कैमरा व्यवस्था हेतु परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0, बलरामपुर को प्रभारी अधिकारी व ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सहायक प्रभारी अधिकारी, संचार व्यवस्था हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रभारी अधिकारी व सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी, जलपान व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व सम्बन्धित स्टाफ को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

            उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्र्तगत पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी होंगें एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खण्ड के निर्वाचन प्रभारी होंगें तथा विकास खण्ड स्तर पर नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री से लेकर मतगणना तक की समस्त प्रबन्धकीय व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सुनिश्चित करेंगें।

                                                                                    -------------------आनन्द मिश्र 

बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने