चैकिंग मे आधा दर्जन से अधिक बिजली चोरी के मामले पकड़े
एसडीओ तथा जेई ने चलाया अभियान
कालपी (जालौन)
अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर बिभागीय टीम के द्वारा
कालपी कस्बे में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चला कर विधुत चोरी करने के आधा दर्जन से अधिक मामले पकड़े गए। उपखंड अधिकारी कालपी अभिषेक सचान के नेतृत्व में अवर अभियंता राजेश शाक्य ने कालपी कस्बे में अलग-अलग मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया।अवर अभियंता के मुताबिक विद्युत चेकिंग के दौरान मोहल्ला राम चबूतरा में आरोपियों जमील, अब्दुल रशीद, सलमान, नवाजिश, मीजानूर मलिक एवं अन्य लोग संयोजन की केबल के अतिरिक्त एक केबल अवैध रूप से जोड़कर विद्युत चोरी करते पाए गए। इसके अतिरिक्त मोहल्ला कागजीपुरा में आरोपी रामराज मीटर से पहले कट लगाकर चोरी करते पाए गए। इन सभी के विरुद्ध संबंधित बिधुत चोरी निरोधात्मक थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान ने सभी दुकानदार भाइयों से अपील की कि वे सभी अपने बकाया बिल जमा करें और 31 जनवरी तक वाणिज्यिक बिल में चल रही ब्याज की छूट का लाभ उठाएं ।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know