अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
ककरहटी-ककरहटी से सकरिया की ओर 3 किलोमीटर कुर्मियां वाला के पास राजस्व की जमीन में अनेकों लोगों ने अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर रखा था जिसके खिलाफ 23 जनवरी को नायब तहसीलदार देवेंद्रनगर राकेश प्रजापति के द्वारा कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की यहां पर ककरहटी क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र की सड़क के किनारे अतिक्रमण भया भय रुप से व्याप्त था जिसके खिलाफ राजस्व विभाग नगर परिषद एवं पुलिस दलबल सहित पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया इस दौरान नायब तहसीलदार के साथ-साथ नगर परिषद से मुरली चौबे पुलिस विभाग से आरक्षक शैलेंद्र एवं बबलू तथा आर आई आरएन गौतम हल्का पटवारी शिवकुमार खरे चौकीदार रामकिसुन दहायत पंकज लखन लाल परमलाल उपस्थित रहे अतिक्रमण हटाने के समय अतिक्रमणकारियों ने थोड़ा विरोध अवश्य किया लेकिन अंततः अतिक्रमण हटाने पर सहमत हो गए और जिन लोगो ने झोपड़ी बना रखे हैं उन्होंने स्वयं 2 दिन के अंदर हटाने की समय सीमा मांगी जिस पर नायब तहसीलदार राकेश प्रजापति ने कहा कि अगर आप लोग 2 दिन के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटा लेंगे तो आपके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी अन्यथा झोपड़ियों के अंदर कोई भी सामान रखा हो उसे वहां से निकाल लें ताकि पूरी झोपड़ियों को हटाया जा सके जिस पर सभी अतिक्रमणकारियों ने सहमति दे दी बाकी जो उन्होंने पत्थर से बाउंड्री वाल बना रखी थी उसे पूर्णता हटाकर उसमें लगे सारे पत्थरों को जप्त कर लिया गया चलाई गई अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम से लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है साथ में मांग भी की है कि नगर में जहां भी अतिक्रमण हो उसे भी हटाया जाए।
ककरहटी बस स्टैंड का भी हटाया जाए अतिक्रमण
ककरहटी बस स्टैंड सहित सकरिया से गुनौर मार्ग के आजू-बाजू में जगह-जगह लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा जमा रखा है दुकानों के सामने टीन शेड लगा रखे है जिसके कारण आवागमन में वाहनों के निकलने पर लोगों एवं बाहन चालकों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ककरहटी में बस स्टैंड न होने के कारण सभी वाहन रोड के आजू-बाजू ही खड़े होते हैं जिसके चलते अनेकों तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं और जिसके चलते कभी न कभी कोई हादसा हो सकता है अतः अतिक्रमण को जो सड़क के दोनों तरफ है उसे हटाने की भी तुरंत कार्यवाही की जाए ताकि वाहनों सहित लोगों को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े और ना ही वाहनों का जाम लगे एवं कोई हादसा भी घटित ना हो सके।
हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know