*खेत में पडी मिली महिलाओं को दी जाने वाली दवाएं*
गोंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना के उज्जैनी कला में एक गन्ने के खेत में भारी मात्रा में आयरन की गोलियां पड़ी मिलीं। स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को उज्जैनी कला के ग्राम इकराम लाला पुरवा में रवीश कुमार श्रीवास्तव के गन्ने के खेत में कुछ ग्रामीणों ने बड़ी मात्रा में दवाइयां पड़ी देखीं।
इससे ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। जानकारी लेने पर पता लगा कि यह गोलियां आयरन की हैं। इनमें उपयोग की अंतिम तिथि जनवरी 2021 लिखी हुई है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्र ने बताया कि दवा खेत में पड़े होने की जानकारी होने पर क्षेत्र की एएनएम से जानकारी की गई। उन्होंने बताया कि एक गर्भवती महिला को 360 गोलियां देनी होती हैं, वितरण किया गया है। आशंका जताई कि किसी महिला ने हो सकता है दवा फेंक दिया हो। जानकारी करने के बाद भी मामले की जांच कराई जा रही है।
गोंडा से सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know