NCR News:सड़कों, गलियों, पार्कों समेत कई अन्य जगहों पर आवारा पशुओं की एक बहुत बडी समस्या है। इनके मालिक इन्हें खोलकर छोड़ देते है और पूरे दिन ये घूमते रहते है। ऐसे ही आवारा पशुओं पर काबू पाने के लिए अब नॉर्थ एमसीडी एक योजना बना रही है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।इस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक चिप का सहारा लेगी और नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में सभी पशुओं में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाई जाएगी। ताकि सड़क पर घूमने वाले पशुओं के मालिकों की आसानी से पहचान हो सके और उनके मालिकों के खिलाफ नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा सके। साथ ही आवारा पशुओं की वजह से होने वाले सड़क हादसों में जिम्मेदारी भी तय हो पाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know