*मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा मामले में हाईकोर्ट ने किसानों के पक्ष में सुनाया फैसला*
*अयोध्या*
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा मामले में 15 जनवरी को होनी थी सुनवाई,15 तारीख को कोर्ट बन्द होने के कारण मामले की सुनवाई 19 जनवरी को हुई सम्पन्न,हवाई अड्डा प्रकरण मामले में डीएम अयोध्या को हाईकोर्ट ने किया था तलब, किन्हीं कारणों से डीएम अयोध्या नहीं पहुंच पाए कोर्ट उन्होंने एडीएम फाइनेंस को अपना प्रस्तावक बनाकर भेजा हाईकोर्ट ने एडीएम फाइनेंस की सारी दलीलें सुनने के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए *जिला प्रशासन को दिया आदेश बिना किसानों की सहमति के किसानों से जबरन जमीन ना ली जाए, इस आदेश का उलंघन होने पर याचिकाकर्ता दोबारा अदालत का रुख कर सकता है* डीएम अयोध्या के प्रस्तावक एडीएम फाइनेंस ने कोर्ट के सामने एक्सेप्ट किया कि हम किसानों की सहमति से ही जमीन लेंगे और प्रशासन की तरफ से किसानों पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जाएगी, जबरन किसानों से उनकी जमीनों की ली जा रही थी सहमति इन्हीं सब कारणों से हवाई अड्डा प्रकरण में प्रभावित किसानों ने थामा कोर्ट का दामन कोर्ट के फैसले से किसानों में खुशी की लहर।--_------_-++अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know