शुक्रवार को प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए चार लोगों के नाम पर मुहर लगाते हुए सूची जारी कर दी गई। लिस्ट में उम्मीद के अनुरूप वीआरएस लेकर एक दिन पहले भाजपा की सदस्यता लेने वाले गुजरात कैडर के आईएएस अरविंद कुमार शर्मा का भी नाम है। अरविंद कुमार शर्मा पूर्वांचल के मऊ जनपद के मूल निवासी हैं।  वहीं बात करें लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की तो ये अति पिछड़े समाज का बड़ा चेहरा हैं और यही कारण है कि विधानसभा का उपनेता बनाया था। इनके नाम को लेकर संशय नहीं था। इसलिए जारी सूची में नाम शामिल है। 


इसके पहले गुरुवार को वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए जाने के बाद उनके गांव मऊ जिले के कांझा खुर्द में जश्न का माहौल था। जैसे ही उनके भाजपा में शामिल होने की खबर आई गांव के सैकड़ों लोग आनन-फानन में लखनऊ रवाना हो गए। वीआरएस लेने के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की सूचना पर परिजनों में खुशी है। गांव के दर्जनों उत्साहित युवकों ने श्री शर्मा के घर जाकर लोगों को मिठाई खिलाई और खुशी व्यक्त की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने