आर्यावर्त बैंक शाखा महसी
मे सर्वर न होने की वजह से ग्रामीणों को उठानी पड़ रही समस्याएं

बहराइच जिले के महसी बाजार स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा महसी मे आय दिन भीड़ बनी रहती है जानकारी के मुताबिक नेटवर्क न होने का कारण बाताया जा रहा है या ग्रामीणों की भीड़ सुबह से लगनी शुरू हो जाती है लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से ग्रामीणों को काफी समस्याएं उठानी पड़ती है सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगने बाद जब शाम को भी पैसे की निकासी बैंक शाखा महसी द्वारा नहीं हो पाता है तो लोग निराशा के साथ घर वापस हों जाते है जबकि अधिकतर बैंको में लगे साइन बोर्ड पर लिखा होता है कि, क्या मै आपकी सहायता कर सकता हूं लेकिन ऐसा कर्मचारियों की कार्य शैली नहीं है तो फिर ग्रामीणों को कैसे मदद मिले काफ़ी दिनों यहां की व्यस्था में सुधार हों रहा है लेकिन अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है सुबह समय से आने पर भी शाम को नहीं मिल पाता पैसा , बैंक कर्मियों द्वारा किए गए व्यहार पर भी प्रश्न आए दिन उठते रहते हैं बैंक परिसर में लगे  इन्डिया मार्का हैंड पंप भी बीते कई वर्षो से खराब चल रहा जिससे बैंक आए ग्राहकों कार्ड धारकों को पानी पीने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है जितनी भी समस्याएं दर्शाई जाय वह कम है कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर दलालों का बोल बाला है साहब उनके लिए कोई नियम कानून नहीं होते तुरंत आते ही उनका कार्य कर दिया जाता है बाकी ग्रामीण भगवान भरोसे ही यहां पैसा निकालने आते हैं।



तहसील महसी से राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने