सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अर्पण शेरिंग को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पूर्व छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि पूर्व छात्र महेवा का अजहरुद्दीन शुक्रवार की दोपहर पीएचडी की समय सीमा बढ़ाने को लेकर प्रोफेसर से मिलने उनके चैंबर में पहुंचा। जहां बातचीत के दौरान छात्र एकाएक फ्रोफेसर को गालियां देने लगा। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया। प्रोफेसर ने जब चीफ प्रॉक्टर को फोन करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन पटक दिया। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। प्रोफेसर ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि पूर्व छात्र ने प्रो. अर्पण एवं प्रति कुलपति प्रो. एकेए लारेंस को भी जान से मारने की धमकी दी। शुआट्स के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर शनिवार को छात्र के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने