NCR News:पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से दिल्ली में कंपकंपा देने वाली सर्दी चल रही है। बर्फीली हवाओं से होने वाली ठिठुरन अभी सर्दी को और बढ़ाएगी। मौसम विभाग ने 28 व 29 जनवरी को शीत लहर चलने की संभावना जताई है। इस कारण से न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री तक पहुंच जाएगा। सर्दी के इस सितम से इस सप्ताह के अंत तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं अभी मध्यम से लेकर घना कोहरा भी लोगों को परेशान करता रहेगा।पश्चिमी हिमालय से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण तापमान चार डिग्री तक पहुंचेगा। इस कारण ही दो से तीन दिन शीत लहर की स्थिति रहेगी। दरअसल मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर और न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने पर भीष्ण शीत लहर की घोषणा की जाती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know