इलाज के लिए जमीन बेचने गए किसान की तहसील परिसर में हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते हुए मौत।
औरैया // बेला क्षेत्र के गाँव मनुवापुर निवासी शिवप्रकाश पुत्र राजाराम को लगभग एक डेड़ साल से फेफड़े और किडनी दोनों की बीमारी थी जिसकी बजह से वह कानपुर में इलाज करा रहा था तीन भाइयों से कोई मदद न मिलने पर वह उधार लेकर इलाज करा रहा था उसके पास मात्र तीन बीघा खेत हैं उधारी भी मिलनी बंद हो गई तो शुक्रवार को पत्नी रेनू देवी के साथ खेत बेचने तहसील पहुँचा था वहाँ शिवप्रकाश की हालत बिगड़ गई और वहाँ से उसे सीएचसी ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया किसान की मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया पत्नी रेनू देवी ने बताया कि इलाज के लिए रुपये नहीं थे, इसलिए खेत बेचना चाहते थे चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया सबसे बड़ा पुत्र 13 साल और एक बेटी 10 साल इसके बाद दो बेटे और हैं।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know