श्रद्धान्जलि सभा के बाद डीएम मार्कण्डेय शाही ने बहराइच रोड स्थित कुष्ठ सेवा केन्द्र पर कुष्ठ निवारण दिवस में बतौर मुख्य अतिथि कुष्ठ रोगियों को छुआछूत का व्यवहार न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने करीब चार दर्जन कुष्ठ रोगियों को कम्बल, बर्तन, फल व मिठाई वितरित किया। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव नागेन्द्र सिंह ‘नीरू’ ने बताया कि जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए अभियान चलाने तथा उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम के साथ अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह व नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना त्रिवेदी ने भी कुष्ठ रोगियों को जरूरी सामग्री का वितरण किया।
जिलाधिकारी ने परिसर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि अभियान चलाकर 10 दिन के अंदर बाउण्ड्री टू बाउण्ड्री साफ-सफाई करवा ली जाय। इसके किनारे सहजन और उन्नतिशील प्रजाति के केलों का रोपण किया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर इसमें जिला उद्यान अधिकारी की भी मदद ली जा सकती है। कुष्ठ सेवा केन्द्र द्वारा संचालित तीन दर्जन दुकानों में से कुछ दुकानदारों द्वारा किराया जमा न करने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि सचिव से बकाए की सूची प्राप्त करके बकाया किराया तत्काल जमा करवाने की व्यवस्था करें अन्यथा की स्थिति में आबंटी से तत्काल दुकान खाली करवाकर किसी अन्य को दे दिया जाय। उन्होंने संस्था के व्यवस्थित संचालन के लिए हर संभव सहयोग के लिए नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला कुष्ठ अधिकारी डा. मलिक आलमगीर, आनंद शरण वर्मा, लाल मणि द्विवेदी, राधेश्याम, अरविंद सक्सेना, विनोद यादव, नौमी लाल, बृजेश गौतम आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है, हमारे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी को कुष्ठ निवारण दिवस मनाया जाता है। बापू ने महाराष्ट्र राज्य के वर्धा जिले के सेवाग्राम में कुष्ठ रोग से ग्रसित होने के कारण भर्ती प्रकाण्ड संस्कृत विद्वान परचुरे शास्त्री की सेवा की थी। इस मौके पर शासन और गैर सरकारी संगठन विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता हेतु गतिविधि करते हैं।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने