*भारी मात्रा मे कोरेक्स बरामद, वैगनआर गाड़ी सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार।*
09/01/21
(बहराइच) रूपईडीहा कस्बे मे बड़े पैमाने पर मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाइयां बेचीं जा रही हैं। जिससे युवा पीढ़ी बरबाद हो रही हैं। इससे संबंधित अधिकारी कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे है। इसी क्रम मे रूपईडीहा पुलिस ने भारी मात्रा मे एक वैगनआर गाड़ी से भारी मात्रा मे कोरेक्स की शीशी बरामद किया हैं। रूपईडीहा कस्बे मे नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त चरम पर हैं। दिन प्रतिदिन इस सीमावर्ती क्षेत्र मे नशेड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। कई बार रूपईडीहा कस्बे मे मेडिकल स्टोरों पर हुई छपेमारी के दौरान लोग पकड़े भी गये। परन्तु जमानत पर छूट कर फिर इस जान लेवा अवैध धन्धे मे लग जाते हैं। बीती रात रूपईडीहा पुलिस ने एक अभियुक्त को वैगनआर गाड़ी मे लदी 1200,शीशी कोरेक्स बरामद की हैं।
उक्त संबंध मे जानकारी देते हुए रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि थाने के एसआई सन्तोष कुमार यादव, हेड़ कं० कन्हैया लाल दूबे, विजय शंकर सिंह व लक्ष्मण कुमार गौड के साथ रूपईडीहा के चकियारोड चौराहे से बरथनवा मोहल्ले के पास पहुंचे। तभी एक वैगनआर नम्वर यूपी 40 ए०फ 7486 आकर रूकी। तभी पुलिस टीम को शक होने पर इसकी तलाशी ली गयीं। तलाशी के दौरान इसमें रखें दस गत्तों मे रखी 12 सौ शीशी कोरेक्स बरामद हुई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह खासी की बेहतरीन दवा हैं। परन्तु नशेड़ी पूरी शीशी ही पी जाते हैं। नशा भी हो जाता है और दुर्गंध भी नही आती। वैगनआर गाड़ी से भारी मात्रा मे कोरेक्स लाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। जिसकी पहचान विवेक शर्मा पुत्र सुभाष चंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला जुबलीगंज थाना कोतवाली नानपारा जिला बहराइच के रूप मे हुई हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर वाहन सहित दवा सीज कर दी गयी। बरामद नशीली दवा की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये आकी गयी हैं।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know