अयोध्या 
जनपद मुख्यालय में आज कल फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी  आ गयी जो फर्जी न्यूज चैनलों की माइक आईडी लेकर अधिकारियों को पत्रकारिता का रौब दिखाकर धमकाते हैं  ठगी और ब्लैक मेलिंग करते है जिससे असली पत्रकारों का अस्तिव खतरे में पड़ गया है वरिष्ठ समाज सेवी मुरलीधर चतुर्वेदी की याचिका के मामले में फर्जी पत्रकारों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव त्रिपाठी ने  कोतवाली नगर की पुलिस को जांच के आदेश  दिए है जिसे 25 जनवरी को पुलिस को कोर्ट में रिपोर्ट प्रेषित करना है  दूसरा  ताजा मामला डिप्टी रजिस्ट्रार चिट फंड सोसाइटीज कार्यालय का है जहां नाजायज दबाब बंनाने के लिए एक तथा कथित दर्पण न्यूज चैनल की आईडी माइक लेकर सूरज पांडेय व शबा नामक कथित पत्रकार ने हंगामा किया तो अयोध्या मण्डल के डिप्टी रजिस्ट्रार दुर्गेश त्रिपाठी ने सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप में जनपद के पुलिस कप्तान व प्रेस क्लब फैजाबाद व अध्यक्ष प्रेस क्लब  अयोध्या  को शिकायती पत्र भेजा है डिप्टी रजिस्ट्रार दुर्गेश त्रिपाठी का बयान बीते 16 जनवरी को कथित दर्पण न्यूज चैनल का पत्रकार बता कर सूरज पांडेय व कथित महिला पत्रकार शबा ने अचानक कार्यालय में आकर हंगामा किया और स्टाफ से अभद्रता की और सरकारी काम मे बाधा डाला जिनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे  में भी फुटेज मौजूद है जब की  दर्पण नाम का कोई न्यूज चैनल है ही नही इस घटना की शिकायत एस एस पी डीआईजी से की है जिससे अब फर्जी पत्रकार अब पुलिस के शिकंजे में जल्द होंगे।-----++अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने