औरैया // अजीतमल बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कैलाश ने क्षेत्र के गाँव एलचीनगर, वरैला का पुर्वा, मुहद्दीनपुर, अमावता में पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण किया एलचीनगर में अखिलेश कुमार द्वारा चलाए जा रहे पोल्ट्री फार्म से दस सैंपल लिए बाबरपुर स्थित गौरव व रामकुमार की चिकन की दुकानों से दस दस सैंपल लिए बताया कि विभाग अलर्ट है यदि कहीं पर किसी पक्षी की मौत होती है, तो उसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम को दी जाए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए मांस और अंडा खाते समय अच्छी तरह से पका लें इससे बर्ड फ्लू की आशंका कम होती है यदि कोई मृत पक्षी मिलता है, तो उसे छुए न।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know