48 किलो वजन दूसरी बार महिला ने रक्तदान कर मिसाल की पेश


समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी ने पीड़ित किशोर बालक के लिए सोशल मीडिया पर रक्तदान के लिए संदेश किया था प्रसारित



संदीप शुक्ला देवेंन्द्र नगर संवाद दाता की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के पन्ना जिला चिकित्सालय में भर्ती 16 वर्षीय किशोर बालक अनुज तिवारी पिता सचिंद्र तिवारी निवासी गिरवारा को बी पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी। पीड़ित पिता एक यूनिट ब्लड रक्तदान कर चुके थे। डॉक्टर द्वारा पुनः रक्तदान चढ़ाने की सलाह दी गई । जिसके बाद पीड़ित पिता सचिंद्र तिवारी द्वारा अपने सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों से खून के लिए मदद मांगी गयी। मगर कोई भी रिश्तेदार सगे संबंधी जिला अस्पताल पन्ना नहीं पहुंच सके। जिसके बाद उनके द्वारा जानकारी पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दूरभाष के माध्यम से दी गई। समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान के लिए संदेश प्रसारित किया गया। व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ते ही पन्ना जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम मोहन पुरवा मोहन निवास चौराहा निवासी श्रीमती प्रियंका पाठक उम्र 40 वर्ष बिना कोई विलंब किए आज दिनांक 2 जनवरी 2021 को जिला अस्पताल पहुंची और उन्होंने पीड़ित बालक की स्थिति को देखते हुए बिना कोई विलंब किये  स्वेच्छा से दूसरी बार रक्तदान किया है। रक्तदान दाता श्रीमती प्रियंका पाठक ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरियां बीमारी नहीं होती है। उन्होंने खून की महत्वता को तब समझा जब उनके पति को आज से 2 वर्ष पूर्व बी पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत जरूरत थी और सगे संबंधियों ने रक्तदान करने से मना कर दिया था। ऐसी परिस्थितियों में पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी के माध्यम से उनके पति को पांच यूनिट ब्लड समय पर उपलब्ध हुआ था और उन्होंने स्वयं एक यूनिट ब्लड पहली बार रक्तदान किया था। इसके बाद से वह सभी को रक्तदान को लेकर प्रेरित करती हैं और स्वयं रक्तदान आज दूसरी बार करने के लिए जिला अस्पताल पहुंची है। श्रीमती पाठक ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता है। समय पर किए गए रक्तदान से किसी के जीवन को बचाने का सौभाग्य प्राप्त हो जाता है। रक्तदान के इस कार्य में समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी लैब टेक्नीशियन दिलीप सिंह रविकांत शर्मा रामनाथ ओमरे आदित्य तिवारी सौरव  गंगेले मिथुन खटीक का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने